तेल अवीव । इजराइल ने कहा कि हमारे द्वारा इजराइली क्षेत्र में आग लगाने वाले गुब्बारे भेजने के बाद मंगलवार तड़के गाजा पट्टी में हमास के सैन्य ठिकाने पर हवाई हमले शुरू किए हैं। सेना के अनुसार, लड़ाकू विमानों ने खान यूनुस में हमास की रॉकेट निर्माण कार्यशाला के साथ उसके सैन्य परिसर पर हमले किए।परिसर में सीमेंट की एक फैक्टरी थी, जिसका इस्तेमाल आतंकवादी हमले करने के लिये सुरंग बनाने के वास्ते किया जा रहा था। यह परिसर एक रिहाइशी इलाके में एक मस्जिद और जल उपचार स्थल से सटा है। सेना ने कहा कि हमास की ओर से इजराइली क्षेत्र में आग लगाने वाले गुब्बारे छोड़े जाने के जवाब में हमले किए गए हैं।