
जयपुर । राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने उदयपुर संभागीय आयुक्तालय सभागार में राज्य सरकार द्वारा चलाए जाने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 की तैयारियों को लेकर उदयपुर संभाग के जिला कलक्टर्स, एडीएम और अन्य संभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक करते हुए कहा है कि प्रशासन गांवो के संग अभियान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे मिशन मोड में ले और इसे सफल बनाकर राज्य सरकार की मंशाओं को सार्थक करें।
राजस्व मंत्री ने कहा कि हम यह देखें कि नीचे ग्राम स्तर पर बैठा व्यक्ति हमसे या सरकार से क्या चाह रहा है। यदि आम व्यक्ति को राहत देने में कोई नियम भी आड़े आ रहा है तो उसमें शिथिलता देने के सुझाव दे। राजस्व मंत्री ने कहा कि जिस तरह से उदयपुर संभाग के जिलों ने कोरोना काल में कई प्रकार के नवाचार कर राज्य के अन्य जिलों को सीख दी है उसी प्रकार इस अभियान को भी प्राथमिकता से लेकर नवाचार करें ताकि आम जन को राहत मिल सके। उन्होंने अभियान की गतिविधियों के प्रचार-प्रसार करने और जनता के कामों को त्वरित गति से करने के लिए तकनीक का उपयोग करने के निर्देश भी दिए। राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार ने अभियान के पीछे सरकार की मंशा पर प्रकाश डाला और इसके तहत आमजनों को अधिकाधिक राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान में 19 विभागों के माध्यम से आम जनता को राहत देने की जानकारी दी और कहा कि अभियान के सफल आयोजन के लिए राजस्व अधिकारियों को विशेष अधिकार प्रदान कि गए है, इसमें यदि किन्हीं अन्य अधिकारियों को भी यदि अधिकार देने की जरूरत आती है तो वे प्रदान किए जाएंगे।