
बलिया । जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर दिल्ली ले जाकर तकरीबन दस माह तक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता को पिछले साल 28 नवम्बर को इसी थाना क्षेत्र के दूसरे गांव के रहने वाले अजय वर्मा (21) ने अगवा कर लिया था। इस मामले में पीड़िता के पिता की शिकायत पर अजय के विरुद्ध अपहरण का मामला 28 नवंबर 2020 को दर्ज किया गया। पुलिस ने 31 अगस्त को पीड़िता को दिल्ली से बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने एक सितंबर को उसे अदालत में पेश कर उसका लिखित बयान दर्ज कराया। लड़की ने बयान में कहा कि आरोपी अजय उसे दिल्ली ले गया तथा उससे लगातार बलात्कार किया। बयान के आधार पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।