महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज आगजनी की दूसरी घटना हुई है। पालघर में कपड़ा फैक्ट्री के बाद बोरीवली में एक इमारत की सातवीं मंजिल में भीषण आग लग गई। दमकल के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद इस पर काबू पाया जा सका। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दमकलकर्मी घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया है।