पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं अरमान
अरमान को बिग बॉस 7 शो के दौरान तब गिरफ्तार किया गया था, जब सोफिया ने उनके खिलाफ मोप से मारने की शिकायत दर्ज करवाई थी। हालांकि, शुरूआत में उन पर सांताक्रूज़ पुलिस ने मारपीट करने का मामला दर्ज किया था, लेकिन लोनावाला सिटी पुलिस ने उन पर यौन उत्पीड़न (हैरेसमेंट) के आरोप भी लगाए थे। कुछ दिन बाद में अरमान को जमानत मिलने पर रिहा कर दिया गया था।

सोफिया ने किया खुलासा
एक इंटरव्यू में सोफिया ने कहा कि वह काफी हैरान थीं जब अरमान ने मुझसे माफी मांगी और उनके साथ अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश करने लगे। सोफिया बोलीं -"उन्होंने एक बेहतर इंसान बनने का वादा किया था और बदले भी और बिग बॉस के दौरान जो हुआ उसके लिए माफी मांगी। मैंने उन पर भरोसा किया और दूसरा मौका दिया। लेकिन, मैंने उनसे यह भी कहा कि वह यूथ के लिए एक इंस्पिरेशन बनें और उनको सिखाएं कि औरतों पर हाथ नहीं उठाना चाहिए।

गिरफ्तारी पर हैरान हैं सोफिया
सोफिया ने अरमान की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बारे में कहा उनके घर में ड्रग्स मिलने खबर सुनकर मुझे हैरानी हुई और मुझे लग रहा कि क्या अरमान की माफी असली थी। मुझे लगता है कि उस समय उनका मुझसे कुछ मतलब रहा होगा हालांकि बाद में उनका बिहेवियर मेरे लिए बदलता गया। दरअसल, मुझे उनमें खुद के लिए सम्मान की कमी दिखती है।

एनसीबी का ऑपरेशन
एनसीबी ने अरमान के घर पर चल रहे ऑपरेशन 'रोलिंग थंडर' के तहत छापा मारा, एजेंसी सुशांत केस के बाद से मुंबई में लगातार ड्रग पेडलर्स और सप्लायर्स के नेटवर्क पर कार्रवाई कर रही है।