सागर । गरीबों का कल्याण करना ही प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। साथ ही प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत प्राप्त 20 हजार रूपये का ऋण जमा करने पर हितग्राही को 50 हजार रूपये प्रदान किए जाएंगे। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के अंतर्गत 50000 हितग्राहियों को 50 करोड़ की राशि वन क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में सागर की स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। 
इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ठाकुर ,विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री सुशील तिवारी, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री राहुल साहू, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार ,अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,स्मार्ट  सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, श्री रजत गुप्ता ,श्री सचिन मासीह सहित अनेक गणमान्य नागरिक ,अधिकारी एवं बड़ी तादाद में पथ विक्रेता मौजूद थे। 
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीबों का कल्याण करना ही पहली प्राथमिकता है और इसके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं प्रारंभ की गई है। जिसके परिपेक्ष में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत कोरोना संक्रमण काल में जब आर्थिक गतिविधियां पूर्ण रूप से ठप होने की स्थिति में थी तब प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पथ विक्रेताओं के लिए 10,000 की राशि बगैर ब्याज के प्रदान की गई । 
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 10000 की राशि बैंक में जिसके माध्यम से चुकाने पर 20000 की राशि प्रदान की जाएगी एवं 20 हजार की राशि चुकाने पर 50000 की राशि प्रदान की जाएगी । 
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि यह है गौरव की बात है कि सागर में 407 स्ट्रीट वेंडरों द्वारा आज 10000 की राशि बैंकों में जमा कर 20000 की राशि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की जा रही है ,जिसके माध्यम से वह अपना व्यवसाय और आगे बढ़ा सकेंगे। 
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा गरीबों किसानों की जनता हमेशा करते हैं और इसी चिंता के कारण आज मुख्यमंत्री द्वारा जिस प्रकार की योजनाएं प्रारंभ की गई जिससे वह अपना जीवन यापन कर सकें । उन्होंने कहा कि अत्यंत गौरव की बात है जब सागर पूरे मध्यप्रदेश में पीएम स्वनिधि योजना में प्रथम स्थान पर है। 
 कार्यक्रम में सांसद श्री राज बहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जब समस्त लोग कठिनाइयों के दौर से गुजर रहे थे, तब हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देशवासियों की कठिनाई को समझते हुए उनको आर्थिक रूप से संभल दिया है। सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री स्व निधि योजना गरीब व्यवसायियों के लिए वरदान साबित हुई है , यह देश की अद्वितीय योजना बन गई । सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि यह योजना गरीब रथ विक्रेताओं के लिए संकट मोचन के रूप में है। विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री सुनिधि योजना से नए युग का सूत्रपात प्रारंभ हुआ है इस योजना से गरीब पथ विक्रेता ने अपना जीवन यापन को आगे बढ़ाने में मदद मिली है। विधायक श्री जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा रोजगार को नई दिशा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इस योजना से जिन्होंने बैंक से ऋण लिया था और वह समय सीमा में झुका कर दुगना लोन लेकर नया अध्याय प्रारंभ किया है । कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार द्वारा स्वागत भाषण देते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत सागर नगर निगम क्षेत्र में 8541 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण प्रदान करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके विरुद्ध 6531 पत्र विक्रेताओं को रूपये 10000 की राशि बगैर ब्याज के उपलब्ध कराई गई । उन्होंने कहा कि 407 स्ट्रीट वेंडरों द्वारा 10000 की राशि बैंक को वापस की गई। जिन को आज 20000 की राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि 20000 की राशि जमा करने पर शासन द्वारा 50000 की राशि भी प्रदान की जाएगी । 
आयुक्त श्री अहिरवार ने बताया कि यह बड़ी गौरव की बात है कि सागर नगर निगम मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना में प्रथम स्थान पर है। कार्यक्रम के अंत में 407 स्ट्रीट वेंडरों को 20000 की राशि की चेक मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा द्वारा प्रदान किए गए। मंत्री श्री सिंह द्वारा विभिन्न  बैंक अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन ने किया। आभार स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने माना।