एपल, यानी टेक की दुनिया में बेस्ट का पर्याय। उसके CEO टिम कुक ने इसे लगातार साबित किया है। वो फिर से चर्चा में हैं। वजह, बतौर एपल CEO उनका 10 साल का सफर पूरा हो चुका है और वे दुनिया के सबसे कामयाब CEO घोषित किए गए हैं।

टिम कुक ने 24 अगस्त 2011 को एपल की कमान संभाली थी। तब कंपनी का रेवेन्यू 65 अरब डॉलर, यानी करीब 4.7 लाख करोड़ रुपए था। पिछले 10 साल में उन्होंने एपल को 2 लाख करोड़ डॉलर, यानी 148 लाख करोड़ रुपए की कंपनी बना दिया है।

कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 190.18 लाख करोड़ रुपए है। कमाई के मामले में कुक ने अमेजन के CEO रह चुके जेफ बेजोस और वॉरेन बफे को पीछे छोड़ दिया है। उनकी अपनी संपत्ति भी एक अरब डॉलर, यानी 7400 करोड़ रुपए को पार कर गई है।

इस मौके पर आप टिम कुक और एपल के सफर को पढ़ें, साथ में ये भी कि अब आगे क्या होने वाला है…