जयपुर । शास्त्रीनगर स्थित टीबी सेन्टोरियम अस्पताल में 24 तारीख को कर्मचारी से हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है और कर्मचारियों से मारपीट को लेकर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने विरोध जताने के लिए सुबह 8 से 10 बजे तक कार्यबहिष्कार किया और मांग की गई आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायें इस दौरान पुलिस के द्वारा आरोपियों को छोडे जाने का भी विरोध जताया गया। प्रदर्शन में राज्य नर्सेज एसोसिएशन के  प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा और संभागीय अध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह यादव, कांवटिया के संयोजक कैलाश चंद कसाना नेकी राम सुभाष, हीरालाल,भवानी प्रसाद, युसूफ एवं सभी नर्सिग स्टाफ ने नर्सेज कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट का कडे शब्दो में निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को पुन दंडित नहीं किया गया तो आगे भी प्रदर्शन करेगे।