
बिलासपुर । पूज्य श्री सिंधी सेंटर पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी परमानंद बजाज को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया हरिकिशन गंगवाल ने बताया विपक्ष द्वारा किसी भी रूप से चुनाव ना लड़कर निर्विरोध चुनाव होने की मांग चल रही थी कोई भी प्रत्याशी ना होने की वजह से एकमात्र प्रत्याशी परमानंद बजाज वरिष्ठ समाजसेवी जी को अध्यक्ष बनाया गया इस अवसर पर चुनाव अधिकारी श्री खत्री देवीदास वाधवानी वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश ग्वालानी विक्की सजवानी अरुण शामदासानी हरिकिशन गंगवानी आदि ने पीएम बजाज को बहुत-बहुत बधाई दी है कश्यप कॉलोनी के मुरली वादवानी, परमानंद बजाज को बहुत-बहुत बधाई।