
गुड़गांव। हरियाणा के गुड़गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तीन जगहों पर बम रखे होने की सूचना पुलिस को मिली। आनन-फानन में पुलिस तीनों जगह पर पहुंच गई। जिन तीन जगहों पर बम रखे होने की सूचना मिली थी, उन जगहों को पुलिस ने खाली कराया।
गुड़गांव पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गुड़गांव के व्यवसायिक केंद्र, हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और एक अन्य जगह पर बम होने की सूचना मिली। पुलिस तीनों जगह पर बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंच गई है। सुरक्षा की द्रष्टि से मेट्रो स्टेशन को खाली करवा लिया गया है।
हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के बाहर एक संदिग्ध होंडा सिटी कार खड़ी थी। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसमें कुछ नहीं मिला। सुरक्षा के लिए पुलिस हुडा सिटी सेंटर की तरफ आने वाले ट्रेफिक को दूसरी तरफ मोड़ दिया गया। फिलहाल सर्च ऑपरेशन पूरा होने तक मेट्रो ट्रेन सेवा कुछ समय के लिए रोक दी गई है।समाचार लिखे जाने तक किसी बम के मिलने की कोई खबर नहीं है। पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।