
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से दो दिन के मुंबई दौरे पर हैं। मंगलवार को सबसे पहले वह बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगी। इसके बाद उनकी मुलाकात गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के वरिष्ठ अधिकारियों से होगी। सीतारमण के दौरे की यह जानकारी उनके कार्यालय ने ट्वीट करके दी है। वित्त मंत्री वहां प्रमुख उद्योग चैंबर CII के आयोजित समारोह में उद्योग जगत के दिग्गजों से भी मिलेंगी।
कोविड शुरू होने के बाद वित्त मंत्री का पहला मुंबई दौरा
यह महामारी शुरू होने के बाद वित्त मंत्री का पहला मुंबई दौरा है। वह देश की वित्तीय राजधानी तब जा रही हैं, जब सरकार रिकवरी को बढ़ावा देने की कोशिश में जुटी हुई है, जबकि महंगाई ने रिजर्व बैंक के हाथ बांध रखे हैं।
पब्लिक सेक्टर बैंकों के प्रदर्शन की सालाना समीक्षा करेंगी
वित्त मंत्रालय के ट्वीट के मुताबिक, दौरे के दूसरे दिन सीतारमण बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में पब्लिक सेक्टर बैंकों के प्रदर्शन की सालाना समीक्षा भी करेंगी। वह वहां इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के EASE 4.0 (एनहांस्ड एक्सेस एंड सर्विस एक्सीलेंस) को लॉन्च भी करेंगी। इसका मकसद क्लीन और स्मार्ट बैंकिंग को संस्थागत रूप देना है।
चार साल के लिए 6 लाख करोड़ रुपए के NMP का ऐलान
सोमवार की शाम को वित्त मंत्री ने चार साल के लिए 6 लाख करोड़ रुपए के नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन (NMP) का ऐलान किया था। सरकार इस योजना के तहत रोड से लेकर रेलवे सेक्टर तक के एसेट को मॉनेटाइज करेगी। उनको तय समय तक के लिए निजी हाथों में दिया जाएगा।
नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन के तहत सरकार ने तीन सेक्टर- रोड, रेलवे और पावर को हाई प्रायरिटी दी है। वित्त वर्ष 2025 तक लगभग 6 लाख करोड़ रुपए की अधिकांश रकम इनके जरिए जुटाई जाएगी।