जयपुर । सूचना सहायक भर्ती 2013 में प्रतीक्षा सूची में अंतिम रूप से चयनित बेरोजगारों को 8 साल बीत जाने के बाद भी नियुक्ति का इंतजार है 8 सालों से नियुक्ति की मांग को लेकर सूचना सहायक के चयनित अभ्यर्थी पूरे राजस्थान से जयपुर पहुंचे। जयपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे बेरोजगारों को पुलिस जाप्ते द्वारा सिविल लाइन फाटक पर ही रोक लिया इसके बाद सिविल लाइन फाटक पर ही बेरोजगारों ने धरना शुरू किया।  गौरतलब है कि साल 2013 में सूचना सहायक के 6300 पदों पर भर्ती निकाली गई. भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1848 पद खाली रह गए थे. जिस पर विभाग द्वारा प्रतीक्षा सूची जारी की गई लेकिन 8 साल बाद भी प्रतीक्षा सूची में शामिल बेरोजगारों का नियुक्ति नहीं मिल पाई है.  वहीं, साल 2020 में खाली रहे पदों को भरने के ले वित्तीय स्वीकृति भी मिल चुकी है. सूचना सहायक भर्ती प्रतीक्षा सूची में शामिल योगेश का कहना है कि पिछले 8 सालों से नियुक्ति की मांग को लेकर दर-दर भटक रहे है कई बार मुख्यमंत्री और कई मंत्रियों से गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन हर बार आश्वासन ही मिलता है।