आपने कुत्ते की वफादारी के चर्चे खूब सुने होंगे। ऐसी ही वफादारी का मामला छिंदवाड़ा जिले में सामने आया है। एक कुत्ते ने अपनी मालिक की जान बचा ली। खेत में काम कर रहे मजदूर के सामने एक सांप आ गया। उसने हाथ पर फुफकार मार दी। इसी दौरान मजदूर का पालतू कुत्ता दोनों के बीच आ गया। उसने सांप को मुंह में दबा लिया और एक झटके में उसके दो टुकड़े कर दिए। मजदूर को बैचेनी होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला गुरुवार को जिले के पांढुर्ना के नरसला गांव का है। यहां हिमांशु बुवाड़े के खेत में मजदूर नारायण नागवंशी काम कर रहा था, तभी उसके साथ उसके मालिक का कुत्ता जॉनी भी बैठा हुआ था। नारायण के हाथ में सांप ने फुफकार मार दी। सांप उसे डसता इससे पहले ही पालतू कुत्ते जॉनी ने सांप को मुंह में दबाया और उसके दो टुकड़े कर मार डाला।

धामन प्रजाति का था

मजदूर के अनुसार जिस सांप से उसे उसके पालतू कुत्ते ने बचाया वह धामन प्रजाति का था। यह सांप जहरीला नहीं होता है, हालांकि सांप की फुफकार के बाद थोड़ी देर के लिए मजदूर को घबराहट और बेचैनी की शिकायत हो रही थी, जिसके बाद तत्काल अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, मजदूर और सांप की जान लेने वाला कुत्ता जॉनी भी पूरी तरह से स्वस्थ है।