सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल यानि सिडनाज (Sidnaz) .. 2 साल पहले बनी ये जोड़ी इतनी लाजवाब होगी इस बारे में शायद ये दोनों भी नहीं जानते थे. लेकिन आज फैंस के दिलों में इनके नाम एक हो चुके हैं. शहनाज तो सिद्धार्थ के लिए अपनी फीलिंग्स काफी बार जाहिर कर चुकी हैं लेकिन सिद्धार्थ हैं कि अपने मन की बात हर बार मन में ही रख लेते हैं. हाल ही में ये दोनों डांस दीवाने 3 के सेट पर नजर आए जहां दोनों ने ढेर सारी मस्ती तो की ही लेकिन जैसे ही शहनाज को मौका मिला तो उन्होंने एक बार फिर सिद्धार्थ के प्रति अपने प्यार का इजहार कर ही दिया.

ये मुझे अच्छा लगता है – शहनाज गिल

डांस दीवाने 3 का एक प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसमें सिद्धार्थ और शहनाज दोनों ही नजर आ रहे हैं. स्टेज पर वो डांस कर रहे हैं और शो में हो रही है ढेर सारी मस्ती. तभी माधुरी दीक्षित शहनाज से कुछ सवाल करती हैं और इसका जवाब शहनाज देती हैं कि उन्हें सिद्धार्थ अच्छा लगता है. ये सुनकर सिद्धार्थ भी शरमा जाते हैं और शर्म के मारे उनके गाल हो जाते हैं पूरी तरह लाल.

इस हफ्ते शो में दिखेंगे शहनाज और सिद्धार्थ

डांस दीवाने 3 में इस हफ्ते शहनाज और सिद्धार्थ पहुंचेंगे जहां होगी खूब मस्ती और खूब धमाल. वहीं इससे पहले दोनों साथ में बिग बॉस ओटीटी के घर में नजर आए थे. जहां दोनों ने कंटेस्टेंट के साथ मिलकर कुछ मजेदार टास्क किए. बिग बॉस का घर दोनों के लिए ही बेहद खास है क्योंकि दोनों की दोस्ती की शुरूआत इसी घर से हुई थी. बिग बॉस 13 के सीजन में दोनों घर के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे थे जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया. शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला बने थे.