
चंडीगढ़ । पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी आला कमान की सहमति से जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह को पार्टी का जनरल सचिव बनाया है। नवजोत सिद्धू की तरफ से कहा गया है कि यह नियुक्ति कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी, जनरल सचिव केसी वेणुगोपाल और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के साथ विचार विमर्श के बाद की गई है। उक्त जानकारी नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से ट्वीट करके दी गई है।
मालूम हो कि परगट सिंह नवजोत सिंह सिद्धू के काफ़ी करीबी माने जाते हैं। इससे पहले सिद्धू द्वारा हाल ही में 4 सलाहकार नियुक्त किए गए थे, जिनमें फतेहगढ़ साहिब से सांसद डा। अमर सिंह, पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, पूर्व रजिस्ट्रार फरीदकोट मालविन्दर सिंह मल्ली और प्रसिद्ध शख्सियत डा। प्यारे लाल गर्ग शामिल थे। हालांकि डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा की तरफ से नवजोत सिद्धू का सलाहकार बनने से यह कहते हुए इंकार कर दिया गया था कि वह किसी भी राजनीतिक पद पर काम नहीं करना चाहते। इसके बाद अब सिद्धू की तरफ से परगट सिंह को पंजाब कांग्रेस का जनरल सचिव नियुक्त किया गया है।