
अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती स्टारर 'चेहरे' सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी। गुरुवार को रूमी जाफरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। यह फिल्म 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अमिताभ बच्चन ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म से एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए नई रिलीज डेट का ऐलान किया है। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर एक डायलॉग प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, "सावधान! आपको पहले ही चेतावनी दी गई थी! खेल का सामना करने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ये इल्जाम आप पर भी लग सकता है। 'चेहरे' आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 27 अगस्त को रिलीज हो रही है।" इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चक्रवर्ती, रघुवीर यादव और सिद्धांत कपूर भी लीड रोल में हैं।