देश में कल यानी 15 अगस्त (रविवार) को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होगा। लॉन्चिंग से पहले ही गाड़ी ने अच्छी लोकप्रियता हासिल कर रही है। कंपनी महज 499 रुपए पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कर रही है। अब तक 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग से पहले आइए इसकी खासियत के बारे में जानते हैं।
बैटरी और रेंज
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.6 kWh की बैटरी लगी है। पूरी तरह चार्ज होने पर 150 किमी की रेंज देगी। जो बाजार में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा है। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है।
फीचर्स
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, क्लाउड बेस्ड कनेक्टिविटी, अलॉय व्हील के साथ 12 इंच के ट्यूबलेस टायर, एलईडी हेड, टेल लैंप और टर्न सिग्नल के साथ 50 लीटर का सीट बूट स्पेस मिलता है। साथ ही स्कूटर में रिवर्स मोड भी है। इसका मतलब ये है कि इसे बैक गियर चला सकते हैं। कंपनी ने इसका एक वीडियो भी जारी किया था। ई-स्कूटर को पेस्टल रेड, पेस्टल येलो, पेस्टल ब्लू, मैटेलिक सिल्वर, मैटेलिक गोल्ड, पिंक, मैट ब्लैक, मैट ब्लू, मैट ग्रे रंगों में आएगा।
ऐसे करें बुक
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग के लिए किसी तरह के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है। स्कूटर बुक करना बेहद आसान है। बस वेबसाइट https://olaelectric.com/ पर जाना है। फिर अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी से लॉगइन करना है। अब डेबिट/क्रेडिट कार्ड//यूपीआई या नेट बैंकिंग से 499 रुपए का भुगतान करना होगा। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग होने पर मोबाइल नंबर और ईमेल पर सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आ जाएंगी।