रायपुर: राजधानी में जहां पिछले 10 दिनों में 70 से अधिक डेंगू के केस मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 23 मरीजों की पहचान की गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनवरी 2021 से अब तक डेंगू के 145 से अधिक केस सामने आए हैं। डेंगू मरीजों की पहचान के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रत्येक क्षेत्र में जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए वार्डवार टीम बनाई गई हैं।


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनवरी 2021 से अब तक जिले में 120 डेंगू के केस मिले हैं। राजधानी में 10 दिनों में 50 से अधिक केस मिले। तीन वर्षों में इस बार सर्वाधिक डेंगू के केस मिले हैं। वर्ष 2019 में 100, वर्ष 2020 में 11, वर्ष 2021 अगस्त तक 113 केस की पहचान की गई। जुलाई महीने में एक से 31 जुलाई 2019 में नौ, एक से 31 जुलाई 2020 को शून्य और एक से 31 जुलाई 2021 को 47 मामले सामने आए हैं।

 

जो लोग डेंगू से पीड़ित हैं, उनमें रामनगर निवासी गौरव साहू (13), लक्ष्मी साहू (36), समता कालोनी के जय साहू (16), कमला निषाद (10), नया तालाब निवासी गिरीजा बाई वर्मा (52), लक्ष्मी नगर निवासी हेमलता दीवान (34), खमाराडीह निवासी विनोज माखिजा (29), कंकालीपारा शिवम सोनी (10), ज्योति अग्रवाल (44), प्रियंका सोनी (20), गुढ़ियारी साहू पारा निवासी विकास श्रीवास (42), कोटा निवासी एमडी इमरान (30), रामकुंड गंगा नगर निवासी वीना वर्मा (60), तात्यापारा निवासी दरक्षा बानो (25), सिविल लाइन पुलिस कालोनी बिमला देवी (67), टाटीबंध निवासी गौरव लालवानी (27), माधुरी बघेल (34), चैतन्य जंघेल (13), जनता कालोनी निवासी गौरव मेश्राम (33), ब्राह्मण पारा निवासी सनीता (38), पंडरी निवासी तेजेश्वर साहू (23) शामिल हैं।

 

जिले में वर्ष वार डेंगू के मामले

वर्ष - केस

2019 - 100

2020 - 11

2021 अगस्त अब तक - 145

वर्जन

डेंगू के अब तक 145 से अधिक केस सामने आए हैं। एक दिन सबसे अधिक 123 केस मिले हैं। जांच के लिए क्षेत्रवार टीम बनाई गई है। मरीजों की पहचान के बाद उन्हें इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

- डाक्टर मीरा बघेल, सीएमएचओ, जिला-रायपुर