रायगढ़: कलेक्टर भीम सिंह ने पुसौर में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण कर यहां के विद्यार्थियों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और सफलता के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि हम अच्छा स्कूल तैयार कर रहे है, बिल्डिंग को अपग्रेड किया जा रहा है, शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन सही मायनों में अच्छा रिजल्ट ही स्कूल को बेहतर बनाता है। इसके लिए आप सभी बच्चों को खूब लगन व मेहनत से पढ़ाई करना है। रोजाना अपने होम वर्क कम्पलीट करना है। किसी भी विषय में दिक्कत हो तो उसे अपने शिक्षकों से पूछे व समझे। उन्होंने कहा कि अच्छी स्कूली शिक्षा से आपके उज्जवल भविष्य का आधार मजबूत होगा। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों का भी जायजा लेते हुये सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत छात्रों से बात की। उनसे पढ़ाये जा रहे विषय के बारे में उन्होंने सवाल-जवाब किए। ऑनलाईन क्लासेस में कम्पलीट किए गए कोर्स के बारे में जानकारी ली। कक्षा में कुछ बच्चे पहले प्रायवेट स्कूल में अध्ययनरत थे। उन्होंने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में अपने पढ़ाई के अनुभव को बेहतर बताया। कलेक्टर ने सभी बच्चों को कोविड प्रोटोकाल का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए कहा। उन्होंने सभी शिक्षकों को पूरी लगन से पढ़ाने व समय से कोर्स कम्पलीट करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्कूल में ब्लैक बोर्ड को चेंज करने व कक्षाओं में पंखे, ट्यूब लाईट पर्याप्त संख्या में लगाने के लिए कहा। उन्होंने छात्रों के लिए सुविधाजनक शौचालय व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में पीडब्लूडी के इंजीनियर से जानकारी ली। बताया गया कि स्कूल भवन के एक हिस्से में फ्लोरिंग का काम जारी है। इसी के साथ पुरानी बिल्डिंग में भी निर्माण कार्य किया जाना है जिसके लिए कक्षायें वहां से शिफ्ट करने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने बीईओ को तत्काल कक्षाओं को दूसरी बिल्डिंग में लगाने के निर्देश दिए तथा पुराने बिल्डिंग को जल्द डिस्मेंटल कर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कहा।
पुसौर सीएचसी निर्माण का लिया जायजा
कलेक्टर की पहल पर पुसौर में ढ़ाई करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की नयी बिल्डिंग सीएसआर से बनायी जा रही है, जिसके निर्माण कार्यों का उन्होंने निरीक्षण किया। बीएमओ ने बताया कि अस्पताल के पुराने बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है। जिसके पश्चात ले-आउट का कार्य किया जाएगा। वर्तमान में अस्पताल पुसौर के मंगल भवन में संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर इसके पश्चात मंगल भवन में संचालित अस्पताल के निरीक्षण में पहुुंचे। यहां उन्होंने तैयार किए गए वार्डों का जायजा लिया। अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय व शेड का निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पुराने बिल्डिंग से सोलर लाईट की शिफ्टिंग का कार्य भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है।