
BJP के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, ‘मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस कुछ नहीं बिगाड़ सकता, क्योंकि यहां के सीएम ‘शिव’ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ‘विष्णु’ हैं।’ उनका यह इसलिए कहा क्योंकि मुख्यमंत्री का नाम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का नाम विष्णु दत्त शर्मा है। सोशल मीडिया पर चुघ की इस पोस्ट के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार कर दिया।
युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा, कोरोना की दूसरी लहर में जब प्रदेश की जनता को आपके 'भगवान' की जरूरत थी, तब वे कहां थे? चुघ ने यह बयान देकर प्रदेश के कई परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़का है।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव चुघ ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान’ में शामिल होने रविवार को भोपाल आए थे। उन्होंने प्रदेश बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को कोरोना की संभावित तीसरी लहर में लोगों की मदद करने के टिप्स दिए थे। ये स्वास्थ्य स्वयंसेवक गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना से बचाव करने के लिए जागरूक भी करेंगे। इस दौरान चुघ ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन हुआ तो कुछ विपक्षी दल अज्ञातवास में चले गए, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद की। कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान और विष्णुदत्त शर्मा भी शामिल हुए थे। चुघ ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दोनों नेताओं के काम की तारीफ की।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी नेता सिर्फ अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तालियां हासिल करने के लिए इस तरह बोलते हैं। गुप्ता ने दावा किया, इस साल जनवरी से मई के बीच मध्यप्रदेश में 3.28 लाख लोगों की मौत हुई जो सामान्य मृत्यु दर से 54% अधिक थी।