नाशिक. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के डेल्टा वेरिएंट का असर बढ़ता नजर आ रहा है. राज्य के नाशिक में वेरिएंट के 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. फिलहाल, इन नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजा गया है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से उबरते महाराष्ट्र में महाराष्ट्र में अनलॉक जारी है. राज्य के कई हिस्सों में पाबंदियों में ढील दी जा रही है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि राज्य में ‘R’ वैल्यू भी 1 के ज्यादा है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में नाशिक जिला अस्पताल में सर्जन डॉक्टर किशोर श्रीनिवास ने बताया, ‘नाशिक में डेल्टा वेरिएंट से 30 लोग संक्रमित हो गए हैं. 28 मरीज ग्रामीण इलाकों में से हैं. डेल्टा वेरिएंट का पता चलने के बाद हमने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल पुणे भेज दिए हैं.’ इन मामलों के सामने आने के बाद ग्रमीण इलाकों में कोविड से जुड़ी पाबंदियों को सख्त किया गया है. साथ ही लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में 4 अगस्त तक डेल्टा प्लस वेरिएंट के कुल 83 मामले मिल चुके हैं. कोरोना के इस घातक रूप से जूझ रहे सबसे ज्यादा 33 मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश में 11 और तमिलनडु में 10 मामलों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन में डेल्टा वेरिएंट को लेकर कई बार चेतावनी जारी कर चुका है.
डेल्टा प्लस के खिलाफ वैक्सीन
हाल ही में लोकसभा में सवाल पूछा गया था कि क्या सरकार कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट के लिए वैक्सीन विकसित करने हेतु अलग-अलग संस्थानों को सहायता दे रही है? इसके जवाब में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पवार ने कहा था कि शिक्षा जगत और उद्योग जगत की तरफ से कोविड-19 वैक्सीन के विकास में सहयोग देने के लिए लगभग 490 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है.
महाराष्ट्र में खुलने जा रहे हैं स्कूल
स्कूल खोलने की घोषणा करने वाले राज्यों में महाराष्ट्र का नाम भी शामिल हो गया है. शुक्रवार को शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि 17 अगस्त से ग्रामीण और शहरी इलाकों में स्कूल खुलने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ’17 अगस्त से कोविड-19 नियमों के साथ हम ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 5 से 8 के लिए स्कूल खोलेंगे. शहरों में 8वीं से 12वीं तक की कक्षाएं खुलेंगी.’