
कुछ-कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, माय नेम इज खान और दिलवाले जैसी कई ब्लॉकस्टर फिल्मों में साथ आ चुके शाहरुख खान और काजोल इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं। अब ये जोड़ी फिर एक बार राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म में बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है। राजकुमार हिरानी जल्द ही इमिग्रेशन पर फिल्म बना रहे हैं जिसमें शाहरुख खान इमिग्रेंट के लीड रोल में नजर आएंगे और काजोल उनकी पत्नी की भूमिका में होंगी। इनके अलावा फिल्म में कई और बडे चेहरे नजर आएंगे। हाल ही में आई फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, हिरानी की अपकमिंग फिल्म एक सोशल कॉमेडी होने वाली है जिसे इमिग्रेशन और एक ऐसे शख्स के सफर पर बनाया गया है जो अपने परिवार के साथ पंजाब से कनाडा का सफर पूरा करते हैं। इस फिल्म में चार बड़े एक्टर्स नजर आने वाले हैं।