
इंदौर से जयपुर नेशनल कॉम्पिटिशन खेलने जा रहे दो नेशनल राइफल शूटर खिलाड़ियों की कार धार के पास फोरलेन पर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में शूटर नमन पालीवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी शूटर युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है।
इंदौर की तरफ से आ रही कार धार में फोरलेन के पास अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड जा कर दो से तीन बार पलटी खा गई। हादसे की सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची और नमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए धार के जिला अस्पताल भेजा। वहीं, इंदौर से धार जिला अस्पताल पहुंचे युवती के रिश्तेदार दीपक नागर ने बताया कि कार में सवार युवक और युवती राइफल शूटर हैं। दोनों खिलाड़ी राजस्थान के जयपुर में नेशनल शूटिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि इंदौर के खजराना रहने वाले नमन पालीवाल कार से अपने साथी के साथ जयपुर जा रहे थे। दोनों को वहां नेशनल कॉम्पिटिशन में खेलना था। इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार होने के चलते कार असंतुलित हो गई और डिवाइडर से टकराने के बाद रॉन्ग साइड में चली गई। फिर कार दो से तीन बार पलटी। हादसे में कार चला रहे नमन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवती को गंभीर अवस्था में इंदौर के एमवाय भेजा गया है।