नई दिल्ली। भारत में बच्चों के लिए कोविड रोधी टीका अगले महीने तक आ सकता है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी। भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की एक बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बच्चों की वैक्सीन के बारे में बताया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंडाविया ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा कि सरकार अगले महीने बच्चों का टीकाकरण शुरू कर सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना संक्रमण को कमरजोर करने और देश भर में स्कूलों को फिर से खोलने की दिशा में बच्चों के लिए वैक्सीन एक बड़ा कदम होगा। इससे पहले मंडाविया ने मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में कहा था कि भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला ने बच्चों पर टीकों का परीक्षण शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इसमें सफलता मिलेगी और बच्चों के लिए भी टीका उपलब्ध हो जाएगा।
  बीते दिनों अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने जानकारी दी थी कि बच्‍चों के लिए कोरोना वैक्‍सीन सितंबर तक लांच की जा सकती है। भारत में अब तक 44 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। सरकार ने इस साल के अंत तक 18 साल के ऊपर के सभी लोगों को वैक्‍सीन लगाने का लक्ष्‍य रखा है। डॉ गुलेरिया ने बताया था कि जाइडस कैडिला ने बच्‍चों की वैक्‍सीन का ट्रायल पूरा कर लिया है और उन्‍हें आपातकालीन इस्‍तेमाल के लिए मंजूरी का इंतजार है। डॉ गुलेरिया ने बताया कि भारत बायोटेक की ओर से बच्‍चों के लिए तैयार की गई कोवैक्सीन का ट्रायल भी अगस्त या सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ट्रायल के तुरंत बाद ही वैक्‍सीन को हरी झंडी दिखा दी जाएगी। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की कुल खुराकों की संख्या 44 करोड़ को पार कर गई है।