मेरठ में लिसाड़ी गेट के इस्लामाबाद में कर्ज से परेशान युवक ने पत्नी और बेटी पर कातिलाना हमला किया। दोनों को चाकू से हमला कर घायल कर दिया और फिर खुद भी गर्दन, पेट और हाथ पर वार किए। बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की हालत गंभीर है और आनंद अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजन पूरे मामले को दिनभर छिपाकर बैठे रहे। शाम को बच्ची की मौत के बाद खुलासा हुआ। इस्लामाबाद गली-5 निवासी जुनैद पुत्र रमजानी का पावरलूम का काम है। कारोबार में घाटा होने से जुनैद कर्जदार हो गया। इससे वह परेशान रहने लगा और मानसिक रूप से बीमार हो गया। काफी समय से उसका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। इस बीच, बुधवार दोपहर करीब एक बजे जुनैद की पत्नी रेशमा से लड़ाई हो गई। जुनैद ने चाकू से पत्नी पर हमला कर दिया। रेशमा लहूलुहान हालत में मकान की नीचे वाली मंजिल पर अपने जेठ हसनैन के यहां पहुंची और पूरा मामला बताया। परिजन पहुंचे तो देखा कि जुनैद ने नौ साल की बेटी जनरेल को भी हमला कर दिया है और खुद भी गर्दन, पेट और हाथों पर चाकू से वार किए हैं। तीनों को तुरंत ही सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। शाम को जनरेल की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को अस्पताल प्रशासन की ओर से सूचना दी गई। दूसरी ओर जुनैद की हालत बिगड़ी तो उसे भी आनंद अस्पताल शिफ्ट किया गया। 

परिजन ले गए बच्ची की लाश
पुलिस सूचना के बाद अस्पताल पहुंची तो पता चला कि बच्चे की लाश को परिजन अपने घर ले गए। पुलिस टीम इस्लामाबाद पहुंची और जनरेल की लाश को कब्जे में लिया। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया भी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, परिजन कहते रहे कि उन्हें कोई कार्रवाई नहीं करानी है क्योंकि जुनैद मानसिक रूप से बीमार है। 

युवक ने पत्नी और बेटी पर चाकू से हमला किया। खुद को भी गंभीर रूप से घायल कर लिया है। बच्ची की मौत हो गई है, जबकि पति-पत्नी घायल हैं।