देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, झुनझुनवाला ने अपने पसंदीदा शेयर टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स और टाइटन में हिस्सेदारी घटा दी है। वहीं, फेडरल बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने के अलावा इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में भी दांव लगाया है।

किसमें कितनी हिस्सेदारी: जून तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 2.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के जून के बीएसई शेयरधारिता पैटर्न से पता चला है कि राकेश झुझुनवाला ने अप्रैल-जून की अवधि के दौरान कंपनी में 2.17 फीसदी हिस्सेदारी या 1 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे। 

इसके अलावा झुनझुवाला ने अपने पोर्टफोलियो में टाटा मोटर्स के शेयर घटा कर फेडरल बैंक के शेयरों को जोड़ा है। फेडरल बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अप्रैल-जून की अवधि के दौरान राकेश झुझुनवाला की हिस्सेदारी  बैंक में 2.78 फीसदी या 5,75,00,000 शेयर है, जो मार्च 2020 में 2.40 फीसदी या 4,72,21,060 शेयरों से 0.38 फीसदी अधिक है। 

दूसरी ओर, उन्होंने टाटा समूह की दो कंपनियों- टाटा मोटर्स और टाइटन कंपनी में अपनी हिस्सेदारी में कटौती की है। मार्च में उनके पास टाटा मोटर्स के 4,27,50,000 शेयर थे लेकिन जून में ये घट कर 3,77,50,000 हो गए। आपको बता दें कि राकेश झुनझुनवाला को भारतीय शेयर बाजार के सबसे बड़े निवेशक के तौर पर जाना जाता है। उन्हें भारत का वॉरेन बफे कहा जाता है। अमेरिका के अरबपति वॉरेन बफे दुनिया के बड़े निवेशक के तौर पर जाने जाते हैं।