
बिलासपुर। सेवा ही संगठन है की अवधारणा और मोदी सखी के लक्ष्य के तहत आज केंद्र द्वारा संचालित किये जा रहे सबसे बड़े टीकाकरण का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इसके तहत जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती जयश्री चौकसे के निर्देशानुसार आज दक्षिण मण्डल की बहनो द्वारा विभिन्न चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।
प्रात:11:30 से शाम 3:45 तक लगातार अलग अलग टीकाकरण सेंटरों पर दक्षिण मण्डल महिला मोर्चा द्वारा सेवाएं दी गयी। जिसमे टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना, एवं टीकाकरण लाभार्थीयों से विनती की गई कि इसकी महत्ता से जन जन को अवगत कराएं डरे नहीअफवाहों से बचे और जीवन रक्षक टीकाकरण का लाभ लें इस अवसर पर मेरा मास्क मेरी सुरक्षा का ध्येय रख कर बहनो ने मास्क का वितरण किया। टीकोत्सव में सेवार्थ प्रथम पंक्ति के योद्धाओं डॉक्टरों और नर्सों को आभार व्यक्त किया और प्रतिदिन के टीकाकरण की विस्तृत जानकारी ली