भोपाल राजधानी में नवनिर्मित डॉ. कैलाश नाथ काटजू शासकीय सिविल हॉस्पिटल के फीवर क्लीनिक पर श्रेय लेने की राजनीति गरमा गई है। भोपाल के दो पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और उमाशंकर गुप्ता आमने-सामने आ गए हैं। इन दोनों के बीच अस्पताल प्रशासन पिस रहा है।

200 बिस्तर का काटजू अस्पताल में सुविधाओं को शुरू करने को लेकर श्रेय लेने की होड़ तेज हो गई है। शनिवार से अस्पताल में फीवर क्लीनिक शुरू हो रहा है। इसे लेकर एक दिन पहले शुक्रवार को भाजपा नेता और पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का फीवर क्लीनिक के उद्घाटन करने को लेकर सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो गया। इस पर कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराई है।

शर्मा ने कहा, अस्पताल का उद्घाटन सीएम सभी चुने हुए जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कर चुके हैं। इसके बाद अलग से फीवर क्लीनिक का उद्घाटन का मतलब नहीं है।उमाशंकर गुप्ता को उद्घाटन करने का अधिकार ही नहीं है। यह चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान है। शर्मा ने आरोप लगाया कि वह डॉक्टरों पर दबाव डालकर फीवर क्लीनिक का उद्घाटन कराना चाहते हैं। वहीं, इस मामले में उमाशंकर गुप्ता का कहना है कि वह फीवर क्लीनिक का अवलोकन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं जनता का प्रतिनिधि तो अभी भी हूं। इन दोनों के बीच में अस्पताल प्रशासन परेशान है, लेकिन कोई खुल कर बोलने काे तैयार नहीं है।

वहीं, काटजू अस्पताल के अधीक्षक आरपी पटेल बोले कि शनिवार को फीवर क्लीनिक शुरू हो रहा है। मैं अस्पताल को सुचारू रूप से चलाना चाहता हूं। यदि कोई जनप्रतिनिधि अस्पताल में अवलोकन के लिए आना चाहता है, तो उसको हम मना नहीं कर सकते।