
बिलासपुर । अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुस्मिता देव के आह्वान पर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष अनिता लव्हात्रे ग्रामीण व शहर जिलाध्यक्ष सीमा पान्डेय के तत्वाधान मे मंहगाई के विरोध मे केन्द्र मे बैठी भाजपा की सरकार मोदी सरकार जिलाधीश महोदय के माध्यम से ज्ञापन दिया गया तथा सांसद माननीय अऱूण साव जी को जनहित मे मंहगाई कम करने के संसद मे आवाज उठाने के लिए निवेदन पत्र दिया गया ।
अपनी बात को रखते हुए महिला कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई को नियंत्रित करने आपने 2014 मे पूरे देश मे घूम घूम कर मंहगाई , पेट्रोल, डीजल,गैस सिलेण्डर की कीमत को कम करने की बात की । किन्तु ईस 7 वर्षो मे आपने प्रधानमंत्री का पद सम्हाला है मंहगाई लगातार बढ रही है । पेट्रोल की कीमत सैकडा पार कर गई है , डीजल की कीमत पेट्रोल की प्रतिस्पर्धा मे आगे निकलने चली है । आपने उज्जवला गैस के तहत लोगो को सिलेण्डर तो बाटा किन्तु गैस का मूल्य लगभग 1000/- प्रति सिलेन्डर होने के कारण उज्जवला हितग्राही और आम जनता सिलेन्डर भरवाने की स्थिति मे नही है । चूकि ईधन गैस आर्थिक स्थिति की रीढ़ की हड्डी है ।जब ईधन मंहगा होता है तो खाद्य पदार्थ से लेकर सभी वस्तुओ का सेवा का ट्रांसपोर्टिग बढ जाती है । चूकि अंराष्ट्रीय बाजार मे क्रू डायल की कीमत न्यूनतम स्तर पर है । हमारे पडोसी देश भूटान पाकिस्तान , नेपाल , श्रीलंका , बाग्लादेश मे पेट्रोल की कीमत 35-40 रूपये है और देश मे सैकडा पार कर गया है ।इससे स्पष्ट है कि आपने जानबूझकर पेट्रोल , डीजल का रेट बढाया है जिससे जनता परेशान है और अपनी आवश्यकताओ क़ी पूर्ति करने की स्थिति मे नही है।इसलिए महिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर छ ग मांग करती है कि सरकार द्वारा मंहगाई को कम करे । इस कार्यक्रम मे श्रीमति आशा सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष , श्रीमति शोभा चाहिल प्रदेश महासचिव , श्रीमति शिल्पी तिवारी प्रदेश महासचिव , तरूणा शर्मा प्रदेश सचिव , श्रीमति पुष्पा दुबे प्रदेश सचिव , प्रतिमा सहारे जिला उपाध्यक्ष , निशा कश्यप जिला उपाध्यक्ष , तारणी सारथी महासचिव ,जिला उपाध्यक्ष अंजू सोनी ,ब्लॉक अध्यक्ष कोटा माया मिश्रा , ब्लॉक अध्यक्ष नीलम सिह रतनपुर , ब्लॉक अध्यक्ष करूणा डुगडुंग सीपत , ब्लॉक अध्यक्ष मधु पवन निर्मलकर बेलतरा , ब्लॉक अध्यक्ष शांता गन्धर्व, ब्लॉक अध्यक्ष शारदा साहू तखतपुर , ब्लॉक अध्यक्ष सुकृता खूटे मस्तूरी , ब्लॉक अध्यक्ष रीता मजूमदार , ब्लॉक अध्यक्ष बबीता दुबे , पूनम मांडेवार , अफरोज बेगम , अंबिका भारती सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष , सोनू मानिकपुरी , बाबा खान एल्डरमेन , सावित्री सोनी, हीना कौसर मिडिया प्रभारी , सेवादल अननपूर्णा ध्रुव, संध्या राव शहर अध्यक्ष , विजय लता सोनी , महिपाल , मनिषा श्रीवास, संगीता तिवारी , उपस्थित रही ।