कंगना रनोट सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। कंगना अपनी आने वाली फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट पहुंच चुकी हैं। अब उन्होंने वहां से अपनी कई फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं। इन फोटोज में कंगना बुडापेस्ट की सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं। फोटो में कंगना ने फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनी हुई है। कंगना अपने 'धाकड़' शेड्यूल की तैयारी में व्यस्त हैं। कंगना ने अर्जुन रामपाल के साथ भी एक फोटो शेयर की है। जिसमें वे मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने अर्जुन को टैग करते हुए लिखा, "ये बुडापेस्ट का एक एक्शन स्टेशन है।" 'धाकड़' के अलावा कंगना 'थलाइवी' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना, जयललिता की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। साथ ही वे फिल्म 'तेजस' में एक IAF पायलट की भूमिका भी निभाएंगी।