जयपुर । पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने 10 दिन का आंदोलन चलाने का फैसला किया है। 7 जुलाई से 17 जुलाई तक कांग्रेस ने सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करने और बढ़ती महंगाई पर केंद्र के खिलाफ अभियान चलाने की घोषणा की है। कांग्रेस कार्यकर्ता 8 जुलाई से प्रदेश भर के पेट्रोल पंपों पर खड़े होकर लोगों से पूछेंगे कि वे मोदी राज में महंगाई से कितने परेशान हैं, पेट्रोल डीजल की कीमतें क्या कम होनी चाहिए? कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल डीजल की कीमतें कम करने के लिए केंद्र को भेजे जाने वाले मांग पत्र पर लोगों से हस्ताक्षर करवाएंगें। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 7 जुलाई से 17 जुलाई तक महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। 7 जुलाई को महिला कांग्रेस के जिला और ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन होंगे। 8 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत पेट्रोल पम्प पर आने वाले सभी लोगों से केंद्र सरकार को दिए जाने वाले मांग पत्र पर हस्ताक्षर लिए जाएंगे। कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ 10 दिन के अभियान में अलग-अलग कार्यक्रम तय किए हैं। 16 जुलाई को प्रदेश के हर जिले में बढ़ती मंहगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने की मांग को लेकर 5 किलोमीटर की साईकिल यात्रा निकाली जाएगी। साइकिल यात्रा में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक सहित निवर्तमान जिलाध्यक्ष, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष और प्रमुख कार्यकर्ता शामिल होंगे। 17 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस जयपुर में राज्य स्तरीय मार्च निकालेगी।
भाजपा व आरएएस का मुखोटा सामने आया डोटसरा:-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नगर निगम में कचरा संग्रहण करने वाली कंपनी के भुगतान की एवज में 30 करोड़ रुपये घुस की मांग का जो ऑडियो वीडियो सामने आया है जिस व्यक्ति का चेहरा साफ दिखाई दे रहा हैं उसे आखिर गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा। चाहे वह कोई संघ का व्यक्ति हो या राजनेता उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इन ऑडियो वीडियो की एफएसएल व अन्य जांच एजेंसी से तस्दीक भी हो चुकी ऐसे में इसमें लिप्त जो भी आरोपी हो उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए चाहे । डोटासरा ने कहा कि यह प्रमाणित हो चुका है कि भ्रष्टाचार आरएसएस राजस्थान प्रमुख के कहने से हो रहा हैं। इनकी कारगुजारियां सामने आ चुकी हैं। अयोध्या में राममंदिर जमीन की डील का पर्दाफाश हो चुका है। समाज को ऐसे संगठनों को बहिष्कृत कर देना चाहिए। उन्होंने सरकार और एसीबी से मांग की कि इस सारे मामले को उजागर किया जाना चाहिए।डोटासरा ने कहा कि आरएसएस के लोग सामने तो कहते हैं कि हम ईमानदार हैं और सत्य निष्ठा व्यक्ति हैं, हम राष्ट्र प्रेमी हैं, राष्ट्र के साथ काम करते हैं, हमारा राजनीति से कोई लेना देना नहीं है।