सूरत | शहर की महिधरपुरा पुलिस ने सूरत बस अड्डे के निकट से एक शख्स को 1.55 लाख रुपए कीमत के एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया| पकड़ा गया शख्स मुंबई से एमडी ड्रग्स लेकर सूरत आया था| सूरत पुलिस आयुक्त के तौर पर चार्ज संभालने के बाद से अजय तोमर ने शहर में नशीले द्रव्यों की बिक्री करने वाले शख्सों के खिलाफ खास अभियान शुरू चला रखा है| इसके अंतर्गत अब तक शहर के अलग अलग पुलिस थाने में कई एमडी ड्रग्स के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है| आज महिधरपुरा पुलिस ने पूर्व सूचना के आधार पर सूरत बस अड्डे के निकट से गिरफ्तार कर लिया| रु. 1.55 लाख एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा गया शख्स 27 वर्षीय आमीनखान साहिरखान पठान ओलपाड के झमझम एपार्टमेंट का रहना वाला है| आमीनखान की तलाशी में  रु. 1.55 लाख कीमत का 15.580 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ| पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में आमीनखान ने बताया कि मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर ऑटो रिक्शा चलाने वाले एक अज्ञात शख्स से उसने एमडी ड्रग्स लिया था| पुलिस ने आमीनखान से रु. 1.55 लाख के एमडी ड्रग्स और मोबाइल समेत कुल रु. 163200 को माल-सामान जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की है|